समान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]समान ^१ वि॰ [सं॰] जो रूप, गुण, मान, मूल्य, महत्व आदि में एक से हों । जिनमें परस्पर कोई अंतर न हो । सम । बराबर । सदृश । तुल्य । एकरूप । जैसे,—वे दोनों समान विद्वान् हैं; उनमें कोई अंतर नहीं है । मुहा॰—एक समान=एक सा । एक जैसा । यौ॰—समान वर्ण=ऐसे वर्ण जिनका उच्चारण एक ही स्थान से होता हो । जैसे,—क, ख, ग, घ ल समान वर्ण हैं ।
२. सामान्य । साधारण (को॰) ।
३. मध्यवर्ती । उभयनिष्ठ । वीच का (को॰) ।
४. क्रोधी । कोपाविष्ट । क्रोधयुकत (को॰) ।
५. सज्जन । भला (को॰) ।
६. समादरणीय । समादृत । संमा- नित (को॰) ।
७. साकल्य । समग्रता । समास । जैसे, संख्या का (को॰) ।
समान ^२ संज्ञा पुं॰
१. सत् ।
२. शरीर के अंतर्गत पाँच वायुओं में से एक वायु जिसका स्थान नाभि माना गया है ।
३. मित्र । साथी (की॰) ।
४. व्याकारण के अनुसार एक ही स्थान से उच्चरित होनेवाले वर्ण (को॰) ।