0% found this document useful (0 votes)
48 views3 pages

Admit Card (CET)

Here is the 5 documents. What you want to get from me for downloading this pdf. Thank you
Copyright
© © All Rights Reserved
We take content rights seriously. If you suspect this is your content, claim it here.
Available Formats
Download as PDF, TXT or read online on Scribd
0% found this document useful (0 votes)
48 views3 pages

Admit Card (CET)

Here is the 5 documents. What you want to get from me for downloading this pdf. Thank you
Copyright
© © All Rights Reserved
We take content rights seriously. If you suspect this is your content, claim it here.
Available Formats
Download as PDF, TXT or read online on Scribd
You are on page 1/ 3

प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर रोल नंबर: 4711584


ई-प्रवेश पत्र (प्रोविजनल अनुमति एवं पात्रता की शर्त के अधीन)
आवेदन आई.डी : 202437523721
परीक्षार्थियों को परीक्षा के न्द्र में परीक्षा समय से 1 घन्टे पूर्व
लिंग FEMALE जन्मतिथि 02-May-2006
तक ही प्रवेश अनुमत है।

परीक्षा का नाम : समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024


COMMON ELIGIBILITY TEST (SENIOR SECONDARY LEVEL) - 2024

परीक्षार्थी का नाम KRISHNA BALAI


पिता/पति का नाम CHAGAN LAL BALAI

श्रेणी एवं क्षैतिज श्रेणी SC


DEVI LAL KIRANA STORE BIRDHOL BIRDHOL District-SHAHPURA State-
पता
Rajasthan Pincode-311603

परीक्षा कार्यक्रम और के न्द्र का विवरण

परीक्षा की तिथि व समय परीक्षा के न्द्र का जिला परीक्षा के न्द्र कोड नं. एवं परीक्षा के न्द्र का नाम व पता
24-Oct-2024 (गुरुवार )
(7030) - NOBLE INTERNATIONAL SCHOOL, KUWADA ROAD,
अपरान्ह 03:00 से 06:00 WRITTEN BHILWARA
BHILWARA
EXAMINATION
WRITTEN EXAMINATION परीक्षा कें द्र पर रिपोर्टिंग का समय: 01:00 PM परीक्षा कें द्र पर प्रवेश द्वार बंद होने का समय : 02:00 PM

नोट :-

1. परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 01 घंटे पहले तक ही परीक्षा के न्द्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी। अर्थात परीक्षा के न्द्र का प्रवेश द्वार ठीक 01
घंटे पूर्व बंद हो जायेगा, इसके पश्चात किसी भी प्रकार से प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
2. परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से 02 घंटे पूर्व परीक्षा के न्द्र पर उपस्थित हो जावे ताकि Frisking/ Biomatrics , Face Recognition द्वारा तलाशी एवं पहचान कार्य पूर्ण हो सके , देरी
पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वंय उतरदायी होंगे।
3. परीक्षार्थी ई-प्रवेश पत्र की प्रविष्टियों को ध्यान पूर्वक देख लें यदि इनके बारे में कोई आपत्ति हो तो परीक्षा के पश्चात निर्धारित समयावधि में SSO के माध्यम से ऑनलाईन ही स्वंय के
स्तर पर सुधार कर लेवें। ऑफलाईन संशोधन किसी भी स्थिति मैं स्वीकार नही होगा।

सचिव
परीक्षार्थियों को निर्देश पीछे अंकित है। कृ पया किसी भी कदाचार में शामिल न हों,
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है

P.T.O
परीक्षार्थियों के लिये आवश्यक निर्देश :-
1) परीक्षार्थी ओ.एम.आर उत्तर पत्रक के अनुदेशों को भली प्रकार पढ़ लें। ओ.एम.आर उत्तर पत्रक को भरने हेतु के वल नीले बॉल पेन का ही प्रयोग करें तथा
उत्तर पत्रक के बबल अथवा गोले भरने हेतु उचित दबाव(Appropriate pressure) के साथ भरे ताकि कार्बन प्रति पर भी स्पष्ट प्रभाव (Clear
impression) आ जावें।

2) परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल करने से पहले प्रश्न पुस्तिका एवं ओ.एम.आर के क्रम संख्या समान होना, सभी पृष्ठों पर सारे प्रश्न मुद्रित है, सुनिश्चित कर
लिया जावे। किसी प्रकार की भिन्नता/विसंगति की स्थिति में तुरन्त अभिजागर को रिपोर्ट की जावे। परीक्षा प्रारम्भ होने के 05 मिनट बाद किसी
आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।
3) परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा स्थल के स्थान को पहले ही सत्यापित कर लें ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी भी समस्या का
सामना न करना पड़े और दिये हुए समय पर परीक्षा के लिये पहुँच जाऐं।।
4) परीक्षा के दिन परीक्षा के न्द्र पर निम्न सामग्री लानी हैः- ई-प्रवेश पत्र (QR code के साथ), (उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु) 2.5c.m.X2.5c.m. साइज का
स्वयं का स्पष्ट नवीनतम रंगीन मूल Front photo (जो Merge, Morphed एवं Temper किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो), नीले
रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन, पहचान हेतु एक मूल फोटोयुक्त पहचान प्रमाणपत्र - आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में
जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक से
मिलान किया जावेगा। पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है।पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त
एवं निर्धारित ड्रेस कोड मे आने पर ही परीक्षार्थी को के न्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
5) परीक्षा के न्द्र के परिसर में नीली स्याही के पारदर्शी बॉल पैन के अलावा अन्य किसी प्रकार का पैन, पर्स, बैग, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घडी,
के लकु लेटर, लॉग टेबल, पेजर, संचार के कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल, ज्यामैट्री बॉक्स और कोई भी पाठ्य
सामग्री, नोट इत्यादि लाने की अनुमति नहीं है। के न्द्र पर इन्हें सुरक्षित रखने का दायित्व के न्द्राधीक्षक का नहीं होगा।
6) परीक्षार्थियों के विस्तृत अनुदेश, ड्रेस कोड तथा विशेष योग्यजनों को श्रुतलेखक हेतु दिशा-निर्देश (संशोधित) विज्ञप्ति के अन्तर्गत बोर्ड की वेबसाइट
पर उपलब्ध है। अतः भली प्रकार अवलोकन कर अनिवार्य रूप से पालना सुनिश्चित करें।।
7) परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर होने वाले भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। परीक्षा संचालन मेें किसी प्रकार से अनुचित साधनो
का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा 2(च) के अन्तर्गत यथा परिभाषित) मे संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्व,
राज0 सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनो की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17)
के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन कारावास तक की सजा के प्रावधान
है, जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया
जावेगा।
8) किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष/ हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

9) ई-प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में स्वयं संतुष्ट हो जाना चाहिए।

10) यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि उम्मीदवार ने कई आवेदन जमा किए हैं, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी, और राजस्थान
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सभी भविष्य की परीक्षाओं से वंचित करने सहित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
11) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न प्रकार के कदाचारों का पता लगाने के लिए कई आधुनिक तकनीकों को अभिनियोजित किया हैः-

1. हम कदाचारों की पहचान करने के लिए एक तकनीक का उपयोग करते हैं। हम अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गये उत्तरों के मध्य संदिग्ध समानता की
पहचान करने के लिए प्रश्नों व उत्तरों के लॉग का विश्लेषण करते हैं। RSSB असामान्य उत्तर देने वाले व्यवहार की पहचान करने के लिए उम्मीदवारों
के परीक्षा लॉग की भी समीक्षा करता है और ऐसे उम्मीदवारों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के रूप में कदाचार की पुष्टि करने के लिए
इस्तेमाल किया जाता है।
2. उन छात्रों के उत्तर पत्रकों का विश्लेषण किया जाता है जिन्होंने अपने उत्तर अन्य उम्मीदवारों को दिए अथवा जिन्होंने ये उत्तर प्राप्त किए।

3. नकल की घटनाओं को उजागर करने के लिए परीक्षा के बाद भी नकल के व्यवहार को उजागर करने के लिए प्रोद्योगिकियों का उपयोग किया
जाता है अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित टूल के माध्यम से संदिग्ध अभ्यर्थियों को पकड़ा जाता है।
12) अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से RSSB की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपडेट देखते रहें। उन्हें
परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए अपने पंजीकृ त मेल पते पर अपना मेलबॉक्स और अपने पंजीकृ त मोबाइल नंबर पर
एसएमएस भी देखना चाहिए।
13) यदि पेपर लीक संबंधित अथवा नकल संबंधित कोई सूचना हो तो राजस्थान पुलिस एसओजी के दूरभाष क्रमांक 9530429258 पर शीघ्र सूचित
करें।

14) किसी भी स्पष्टीकरण/सहायता के लिए आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 91.141.2722520 - 2722521 पर कॉल कर सकते
हैं।

15) उपस्थिति पत्रक के प्रपत्र में प्रत्येक अभ्यर्थी को हिन्दी में दिये गये वाक्य को अपनी हेण्डराइटिंग में लिखकर हस्ताक्षर करनें होगे।

16) प्रश्नपत्र में प्रत्येक प्रश्न में पॉच विकल्प दियें गये है जिनमें से प्रथम चार विकल्पों में से उत्तर के लिए समुचित विकल्प चयन कर भरना होगा तथा प्रश्न
का उत्तर न देेने के लिए विकल्प E का चयन कर भरना आवश्यक होगा। सभी प्रश्नों में कोई एक विकल्प चयन कर भर लिया गया है यह सुनिश्चित
करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में कोई एक विकल्प चयन कर नहीं भरने पर उसे परीक्षा के
लिए अयोग्य किया जायेगा। इसके संबंध में निर्देश बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में उपलब्ध है।

You might also like

pFad - Phonifier reborn

Pfad - The Proxy pFad of © 2024 Garber Painting. All rights reserved.

Note: This service is not intended for secure transactions such as banking, social media, email, or purchasing. Use at your own risk. We assume no liability whatsoever for broken pages.


Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy