सामग्री पर जाएँ

शिशु वध

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नवजात शिशु की हत्या करना, या १२ माह से कम उम्र के शिशु की हत्या करना, या अवैध रूप से और जानबूझकर उनके जीवन को नष्ट करना भी शिशु वध कहलाता है।

शिशु वध में कन्या भ्रूण हत्या सबसे आम बात और यह इसलिए क्योंकि कुछ लोगों की मानसिकता है की लड़कियाँ लडकों से कमजोर होतीं है और अपने माता-पिता पर बोझ होतीं हैं।

अन्य कारण:-

  • सामाजिक शर्म और इज्ज़त बचने के लिए अवैध रूप से जन्मे शिशु का वध करना भी एक कारण है,
  • माता पिता का अत्यंत गरीब होना,
  • मादा शिशु की हत्या करना उसके दहेज़ के डर से।

नवजात शिशु के मृत्यु के कारण

[संपादित करें]

स्वाभाविक:-

  • समय से पूर्व पैदा होने पर नवजात शिशु की जनम के तत्काल ही मृत्यु हो जाती है!
  • जन्मजात बीमारियों के कारण, जन्मजात कमजोरी के कारण, आमाशय, मलाशय या गुप्तांग से रक्त स्त्राव के कारण भी नवजात शिशु की जनम के पश्चात ही हत्या हो जाती है!

दुर्घटना वश:-

  • प्लेसेंटा के काटने पर फेफड़ो में रक्त भर जाने से या फिर प्लेसेंटा गले में फंस जाने से
  • प्रसव के दौरान शिशु के अचानक फर्श या टेबल पर गिर जाने से

अपराधिक:-

  • शिशु के मुह व नाक को हाथ से बंद कर सांस अवरोध करना
  • शिशु के गले को हाथ, कपडे आदि से घोंट कर हत्या करना
  • सर में चोंट पहुंचा कर या जमीन पर पटक कर हत्या करना
  • ज़हर देकर हत्या कर देना![1]

नवजात शिशु की हत्या करना उसके जनम के २४ घंटो के पश्चात अक्सर उन्चाहे जनम की प्रतिक्रिया दर्शाता है! इसको रोकने के अनेत कारण है जैसे अनचाहे गर्भ को रोकना जिसके लिए यौन शिक्षा देना अत्यंत महतवपूर्ण है! शिशु हत्या के बदले अगर लोग गर्भ निरोधको का उपयोग करे जो की सर्कार द्वारा बनाए गए कानून में भी है! बहुत से देशो में शिशु हत्या अवैध है जैसे पाकिस्तान! ऐसे कानून बनाने से हम शिशु वध होने से रोक सकते है![2]

मेडिकोलेगल महत्व

[संपादित करें]

न्यायालिय्क पर्योजन के लिए निम्न प्रश्नों के उत्तर देना आवश्यक होता है:-

  • क्या शिशु का जनम समय से पूर्व या मृत अवस्था में हुआ था?
  • क्या शिशु जीवित पैदा हुआ था?
  • यदि जीवित आवस्था में जनम हुआ तोह शिशु कितने समय तक जीवित था?

शिशु हत्या एक कानूनन अपराध है जिसे करते हुए पकडे जाने पर माता-पिता या अन्य पारिवारिक सदस्यों को सख्त से सख्त सजा हो सकती है!

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Perinatal risk factors for neonaticide and infant homicide: can we identify those at risk?". J R Soc Med. 97: 57–61. Feb 2004. doi:10.1258/jrsm.97.2.57. PMC 1079289Freely accessible. PMID 14749398
  2. Dr. Neil S. Kaye M.D - Families, Murder, and Insanity: A Psychiatric Review of Paternal Neonaticide
pFad - Phonifier reborn

Pfad - The Proxy pFad of © 2024 Garber Painting. All rights reserved.

Note: This service is not intended for secure transactions such as banking, social media, email, or purchasing. Use at your own risk. We assume no liability whatsoever for broken pages.


Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy